फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

देवास/ फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर श्रीमती एस. परिमला ने जानकारी देते हुए बताया की। सहोदया स्कूल ग्रुप ऑफ काम्प्लेक्स के तत्वाधान में बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में देवास, उज्जैन, शाजापुर एवं मक्सी के 19 स्कूलों ने प्रतिभागिता की। जिसमें कुल 70 विद्यार्थी शामिल हुए।
विद्यालय एवं विद्यार्थियों ने अति उत्साहपूर्वक विभिन्न विषयों पर वर्किंग मॉडल एवं चचज प्रेजेंटेशन द्वारा अपने विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान बायो फ्यूल, सोलर एनर्जी, वाटर कनज़र्वेशन, बैटरी संचालित कार, वृक्षों का संरक्षण हेतु चिप द्वारा मोनिटरिंग हेतु, जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी गयी।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6,7 एवं 8 के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराने का उद्देश छात्रो में विज्ञानं एवं शोध के प्रति रूचि बढाना हैं।
उक्त प्रतियोगिता का निर्णय हेतु निर्णायकों के रूप में देवास से श्रीमती नीलम लेले, रिटार्ड प्रिन्सिपल पुणे, म.हा. इंदौर से श्रीमती स्वाति गुप्ता (पीजीटी साइंस, एडवांस अकाडमी, इंदौर) एवं श्रीमती अतिया अज़हर (पीजीटीए कोलंबिया कान्वेंटए इंदौरद्ध उपस्थित थे)
कार्यक्रम के अंत में तीनों निर्णायको द्वारा सभी दी गई प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
इस प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाते हुए अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, उज्जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विंध्याचल एकेडमी, देवास द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं लव्या जयसवाल व् ख़ुशी खान द्वारा किया गया। सभी विजेताओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य पंकज कीटुकले ने आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply