दिनांक 17 नवम्बर 2019, रविवार को भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी की अध्यक्षा श्रीमती सारम्मा थाॅमस का निधन हो गया है। श्रीमती सारम्मा थाॅमस, श्रीमती सुधा फिलिप्स(नासिक), श्री सुनील थाॅमस (संचालक सेन थाॅम एकेडमी देवास) एवं श्रीमती शोभा ओझा (अध्यक्ष-मीडिया विभाग, मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी) की माताजी एवं श्री लाला फिलिप्स(रिटायर्ड एडिषनल कमिष्नर, इंकम टेैक्स विभाग), श्रीमती हैंसी थाॅमस (निर्देषिका, सेन थाॅम एकेडमी-देवास) एवं श्री अनिल ओझा (व्यवसायी) की सासू माॅं थी। श्रीमती सारम्मा थाॅमस सेंट थाॅमस एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी (मारथोमा स्कूल्स) इन्दौर की संस्थापिका सदस्या भी रह चुकी है। श्रीमती थाॅमस स्वभाव से अत्यंत गंभीर, अनुभवी एवं मधु भाषी महिला थी। जिन्होंने सेन थाॅम एकेडमी की स्थापना अपने स्वर्गीय पति श्री एन.टी.थाॅमस की स्मृति में की थी। इनके आशीष से ही सेन थाॅम एकेडमी ने सफलता अर्जित की समाज, संस्था एवं उनके परिवार के लिए श्रीमती सारम्मा थाॅमस की पूर्ति अक्षुण्ण है।
श्रीमती थाॅमस के अंतिम संस्कार की विधि दिनांक 18 नवंबर 2019 सोमवार को प्रातः 11ः00बजे निवास स्थल 136, फड़नीस काॅलोनी, संजीवनी नर्सिंग होम के पास, ए.बी.रोड़-इन्दौर से प्रारंभ होगी एवं दोपहर 12ः30 बजे मार्थोमा चर्च , बेस्ट प्राइज के पास अंत्येष्ठी का द्वितीय चरण होगा एवं दोपहर 3ः00 बजे नौलखा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।