मनोज शुक्ला, भौंरासा
———————————————–
नये साल के राजा होंगे बुध और मंत्री रहेंगे चंद्रमा….
भौंरासा नि.प्र जहां नया साल 2020 से शुभारंभ हो रहा है वहीं इस नये साल में खास संयोग पड़ रहा है भारतीय नव वर्ष यानी संवत्सर विकृम संवत 2077 की शुरूआत भी बुधवार से ही हो रही हैं नये साल की शुरुआत स्वयं भू गणेश जी के दर्शन कर आशिर्वाद लेकर की जाएगी अंक जयोतिष के अनुसार अंग्रेजी नव वर्ष 1/1/2020 का कुल योग भी 6 हैं वर्ष 2020 मैं बुध के राजा होने ओर मंत्री चंद्रमा होने से पुरे वर्ष धर्म और महिलाओं का बोलबाला रहने वाला हैं।
नववर्ष की शुरुआत बुधवार से
2020 दुर्लभ संयोग के साथ आ रहा है इस बार 1 जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष 2020 की शुरूआत बुधवार के दिन हो रही हैं वहीं 2020 मैं चेत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा से शुरू होने वाला हिन्दू नववर्ष भी बुधवार के दिन से ही शुरू होगा साल में 63 बुधवार रहेंगे इनमें अधिकांश बुधवार रवि व सवांर्थ सिद्धि योग का संयोग रहेगा साल मैं आने वाले प्रमुख वृत और तयोहार भी बुधवार के दिन आ रहे हैं वर्ष की अंक गणना से भी यह साल उन्नती व प्रगती देने वाला रहेगा खास बात यह है कि बुधवार से ही अगले वर्ष की शुरुआत व संयोग से हिन्दू नवसंवत्सर का आंरभ भी बुधवार के दिन से ही हो रहा हैं वही इस वर्ष का राजा भी बुध होगा बुधवार को ही अधिकांश बडे वृत तयोहार आ रहे है आने वाले 53 बुधवार मैं रवि, अमृतसिद्धि व सवांर्थ सिद्धि योग बन रहा हैं।