देवास-उज्जैन सहोदया स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के तहत दिनांक 11.01.2020, शनिवार को देवास पब्लिक वल्र्ड स्कूल में इंग्लिश रेसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 10 विद्यालयों ने अपने प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता के विषय कक्षानुसार थे। आयोजित प्रतियोगिता में सेन थाॅम एकेडमी की कक्षा पहली के छात्र अथर्व चोधरी, कक्षा दूसरी की छात्रा अंशिका परवाल तथा कक्षा तीसरी की छात्रा सानवी खट्टर ने विभिन्न विषयों पर संदेशात्मक प्रस्तुति देकर द्वितीय विजेता का स्थान अर्जित किया। विजेता विद्यार्थियों ने स्मृृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय निर्देषिका श्रीमती हैंसी थाॅमस, प्राचार्य ललित कुमार गुलवने एवं समस्त शिक्षकगणों ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयाॅं दी।