देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कटक उड़ीसा में आयोजित सब जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टीम ने राजस्थान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया देवास की तीन बालिकाओं ने प्रदेश टीम में प्रतिनिधित्व किया था जिसमें आयुषी सिंह, मानसी राठौर, दीपा विलबे शामिल थी।
इन तीनों की इस उपलब्धि पर देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजानी, प्रेम नाथ तिवारी, शिवनारायण टांडी, सुषमा अरोरा, राजीव श्रीवास्तव, गुल्लू भाई, महेंद्र भाटी, रागिनी चौहान आदि ने शुभकामनाएं दी