आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं
देवास 28 जनवरी 2020/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कई आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन सीईओ जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत किए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री अरविंद चौहान, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली के बिल कम कराने प्रसूति सहायता राशि के संबंध में सहित अन्य आवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।