
देवास। न्यू ईरा विद्यालय में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का समापन हुआ। इस उपलक्ष्य पर सत्र 2019-20 में वर्ष भर में आयोजित खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वामी विवेकानंद हॉउस ने डॉ अब्दुल कलाम ट्रॉफी अपने नाम किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास के मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रेफ़री श्रीमान विजेंद्र जी खरसोदिया रहें।
न्यू ईरा विद्यालय परिवार कि ओर से संस्था के डायरेक्टर श्री आलोक सिंह ने उन्हें समाज में उनके उत्तम कार्यों के लिए न्यू ईरा उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया।
सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और जीवन में हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

