अमलतास होम्योपैथिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को NABH से मान्यता प्राप्त
देवास। अमलतास होम्योपैथिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को हाल ही में नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स (NABH) द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि संस्थान द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ, रोगी सुरक्षा एवं उत्कृष्ट प्रबंधन प्रणाली को बनाए रखने हेतु किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया एवं प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने समस्त शिक्षण एवं चिकित्सकीय टीम को बधाई दी। डॉ. योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मान्यता हेतु निरंतर प्रयास किए गए और संस्थान ने हर स्तर पर उच्च मानकों को बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप यह प्रतिष्ठित NABH मान्यता प्राप्त हुई है। डॉ. राजकुमार सोनी, डॉ. लव मेहरा, डॉ. धर्मेन्द्र कोरव, डॉ. मोहित पटेल, डॉ. अंजली सोनी, डॉ. महिमा पाटीदार, डॉ. प्रियांका, डॉ. शिवानी तथा डॉ. हर्षिता — ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह प्रमाणपत्र अमलतास परिवार की सामूहिक मेहनत और समर्पण का परिणाम है। अमलतास समूह सदैव समाज के स्वास्थ्य कल्याण एवं होम्योपैथिक चिकित्सा के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। NABH की यह मान्यता संस्थान की उत्कृष्टता, सेवा भावना और गुणवत्ता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।


