देवास में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से मचा हड़कंप
देवास। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त लगातार सक्रिय हैं, बावजूद इसके रिश्वतखोर अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। देवास में आज एक और बड़ी कार्रवाई हुई जब ईओडब्ल्यू की टीम ने नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू के अनुसार फरियादी ताराचंद पटेल निवासी नागोरा ने 27 अक्टूबर को उज्जैन कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसकी जमीन से जुड़ी तीन फाइलों के निराकरण के बदले नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर उसकी फाइलों को अटकाकर दफ्तर के चक्कर कटवाए जा रहे थे। शिकायत की पुष्टि होने पर ईओडब्ल्यू टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। फरियादी को तय राशि लेकर तहसील कार्यालय भेजा गया। नायब तहसीलदार ने उसे अपने केबिन में बुलाया और जैसे ही 15 हजार रुपये लिए, ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के अनुसार आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


