प्रथम मध्यभारत जूनियर (बालक)19 वर्ष थ्रोबाल चेम्पियनशिप का उदघाटन समारोह संपन्न

देवास।मध्य भारत थ्रोबाल संघ के अध्यक्ष विकास जायसवाल ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर देवास में दिनांक 25 से 26 मई 2019 तक आयोजित प्रथम मध्यभारत जूनियर थ्रोबाल 19 वर्ष (बालक) चेम्पियनशिप का उद्धघाटन समारोह जयसिंह ठाकुर पूर्व महापौर (चेयरमैन मध्यभारत थ्रोबाल संघ )के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष जोशी (पप्पू भैया)वरिष्ठ भाजपा नेता ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राधेश्याम सोलंकी खेल गुरु, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते व समीक देसाई थे । अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत विकास जायसवाल,प्रवीण सांगते,हेमेंद्र निगम,कपिल व्यास,जानवी सांगते,संदीप टंडन,आनंद जोशी,विवेक संगोडे,रूपेश ग्वाल, योगेश चौहान,राजेश सोलंकी,तरुण सोनी,राजेश बराना दिलीप चौहान,सुमित सांगते,तेजू सोलंकी आदि ने किया ।


मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि खिलाडी को अपने खेल जीवन मे एक निश्चित लक्ष्य बनाकर खेलेंगे तो सफलता मिलेगी ही। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशेष अतिथियो ने भी संबोधित किया। शब्दो से स्वागत मध्यभारत थ्रोबाल संघ के अध्यक्ष विकास जायसवाल ने किया ।
मध्यभारत थ्रोबाल संघ के सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि उक्त चेम्पियनशिप में मध्यभारत क्षेत्र के आठ जिलो इंदौर,भोपाल,रायसेन,खरगोन, गुना,देवास जिला एवं देवास करपोरेशन के लगभग 150 खिलाडी एवं आफिशियल भाग ले रहे है। मैच डे नाइट दूधिया रोशनी में खेले जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख ने किया व आभार कपिल व्यास ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply