विभिन्न आकर्षणों के साथ निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर इस वर्ष कलिकुंड तीर्थोद्धारक आचार्य विजय राजशेखर सूरीश्वरजी म.सा. की सुशिष्या पूज्य साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 5 का चातुर्मास होगा। आपके साथ पूज्य साध्वीजी राजहर्षा श्री, सुक्ष्मदर्शना श्री, संस्कारगुणा श्री, सुसंयमिता श्री आदि साध्वी मण्डल भी पधारेंगे। आपके सानिध्य में संपूर्ण चातुर्मास के दौरान प्रवचन, जप-तप, साधना-आराधना और उपासना का अनवरत सिलसिला चलेगा। इस हेतु 4 जुलाई गुरूवार को गुरू पुष्य नक्षत्र के अभूतपूर्व संयोग के साथ साध्वी मण्डल के नगर प्रवेश का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अंतर्गत प्रात: 7.45 बजे मंडी धर्मशाला से विशाल सामैय्या शोभा यात्रा निकाली जावेगी। शोभा यात्रा पूर्व विशिष्ट संघ पूजन का आयोजन होगा। अनेक आकर्षणों से सुसज्जित इस शोभा यात्रा में मातृशक्ति का एक बड़ा समूह अपने मस्तक पर कलश लेकर चलेगा। शोभा यात्रा विजया रोड, आदेश्वर मंदिर आदिनाथ चौक, जेल रोड होकर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर संपन्न होगी। यहां पर प्रभु दर्शन, गुरू वंदन समारोह, भव्य धर्मसभा, अतिथि सम्मान, कामली अर्पण, गुरू पूजन के विशेष कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम समापन पर आयम्बिल, साधर्मिक भोज एवं विशिष्ट संघ पूजन का आयोजन होगा। इस अवसर पर देवास जिले एवं समीपस्थ प्रांत से बड़ी संख्या में गुरू भक्तों का आगमन होगा। ट्रस्ट मण्डल के विलास चौैधरी, अशोक जैन मामा, शैलेन्द्र चौधरी, दीपक जैन, अतुल जैन, भरत चौधरी, राकेश तरवेचा, अजय मूणत, विरेन्द्र जैन, अशोक जैन, अनूप शेखावत, सुशील कुमार बम, राजेन्द्र जैन गौतमपुरा, सुधीर जैन, गौरव जैन भोमियाजी, संतोष सेठिया, चंद्रशेखर जैन, मनोज कटारिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया।

