बच्चों ने सीखे मेमोरी बढ़ाने के गुर
देवास। न्यू ऐरा स्कूल आवास नगर एवं शिशु विहार बालगढ रोड पर सेवनमाईंड सीक्रेट संस्था द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे अपनी मेमोरी को कैसे बढ़ा सकते है, साथ ही लर्निंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताया। स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को कैसे समाप्त किया जाए। आपने बताया कि जब तक हम अपने मन से डर को नहीं निकालेंगेे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते आगे बढऩेे के लिये सबसे पहले हमें अपने आप को मजबूत करना होगा। आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया।

