आयुक्त संजना जैन द्वारा विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए

वर्तमान वर्षाकाल में शहर में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या का निदान करने हेतु आयुक्त संजना जैन द्वारा विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का सतत 5 घंटे भ्रमण कर आवश्यक निर्देश मौके पर संबंधित वार्ड उपयंत्रियों सहित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। आयुक्त द्वारा निरीक्षण की कड़ी में वार्ड 7 एवं 6 में इटावा, त्रिलोक नगर वार्ड क्र. 7 में पुष्पकुंज कालोनी सहित उज्जैन रोड क्षेत्र, रेलवे ब्रिज के नीचे, वार्ड क्र.6 नौसराबाद कालोनी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इन क्षेत्रों में कीचड़ एवं जल जमाव की स्थिति से निपटने केे निर्देश दिए गए।
उनके द्वारा एबी रोड पर राज टावर के सामने क्रास रोड पर कीचड़ की समस्या के निदान हेतु डलवाई गई मुरम का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात वार्ड 45 नागदा में मुख्य चौक तथा मस्जिद क्षेत्र को देखा गया। मुख्य चौक पर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे मूत्रालय की दीवार अवांछित तत्वों द्वारा गिराई गई। यहां के आसपास के दुकानदारों तथा नागरिकों को समझाईश दी गई कि उनकी ही सुविधा हेतु मूत्रालय का निर्माण किया जा रहा है।
यहां पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश पटेल के साथ नागदा रविदास हरिजन बस्ती मे कच्चा मार्ग होने से कीचड़ हो गया जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा में कठिनाई आ रही है। आयुक्त ने तत्काल कीचड़ समस्या के निदान करने तथा मार्ग निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश निगम सहायक यंत्री को दिए। आयुक्त द्वारा वार्ड 43, 45 में पैदल भ्रमण कर मार्गो एवं गलियों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम नागदा में गणेश मंदिर के पहुंच मार्ग को तत्काल दुरूस्त करने तथा कसाई मोहल्ले में कीचड़ की समस्या के निदान करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा वार्ड 43 में वार्ड पार्षद गोवर्धन देसाई के साथ आवास योजना, अमरशहीद कालोनी के पहुंच मार्ग तथा मल्हार कालोनी आड़ी पट्टी के मार्ग को भी देखा गया । दोनों जगहों पर सड़क दुरूस्ती व कीचड़ निदान के निर्देश जारी किए गए। इसी वार्ड में चंद्रलोक कालोनी, गणेश पुरी, के साथ वार्ड 20 विकास नगर में राम मंदिर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री पियुष भार्गव ने बताया कि इस मार्ग के सुधार हेतु शीघ्र कार्य किया जाएगा। आयुक्त द्वारा वार्ड 8,9 एवं 44 का भी निरीक्षण किया।
आयुक्त द्वारा वार्ड 19 ढांचा भवन का भी भ्रमण वार्ड पार्षद वंदना पांडे के साथ किया गया। वार्ड में निजी प्लाटों पर पानी जमा हुआ है तथा मार्गो के निर्माणों के साथ साथ नाले निर्माण नहीं होने से कीचड़ व जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है। आयुक्त द्वारा विगत दिनों वर्षा के कारण बद्रीधाम नगर के क्षेत्र में पानीभरने पर निगम द्वारा निकासी की गई। इसका निरीक्षण भी आयुक्त द्वारा किया गया। आयुक्त द्वारा वार्ड 27 में उज्जैन रोड आनंद नगर नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने निरीक्षण के पश्चात कहा कि वार्ड क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या अधिकतर नाली निर्माण नहीं होने से हो रही है। वार्डो के निरीक्षण में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, उनेजा खान, गुंजन सक्सेना आदि साथ रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply