रेलवे स्टेशन देवास मेें मूलभूत सुविधाओं व निर्माण कार्यो व सांकेतिक बोर्ड लगाने पर की चर्चा
देवास। पश्चिम रेल मण्डल के डीआरएम आर.एन.सुनकर ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश सोलंकी केे साथ देवास रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले नव निर्माण कार्यो के लिए जिसमें व्हीआयपी कक्ष, अधीक्षक कक्ष, रेलवे की रिक्त भूमि पर स्टेशन के आसपास जल जमाव की उचित निकासी, माल गोदाम शेड का निरीक्षण कर चर्चा की एंव स्टेशन पर साफ सफाई का जायजा लिया तथा अधिकारियों से सतत मानिटरिंग करने को कहा। सोलंकी के अनुरोध पर शहर व जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन एंव दर्शनीय स्थलों के सांकेतिक बोर्र्ड को लगाने के निर्देश दिए। सोलंकी ने एक सब स्टेशन बनाने तथा आनंद नगर की ओर रेलवे की रिक्त भूमि पर शॉपिंग मॉल एवं रेलवे की नवीन बिल्डिंग बनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उनके साथ स्टेशन प्रबंधक आर.डी.त्रिवेदी,विभाग के आला अधिकारी, समाज सेवी शाहबुद्दीन मंसूरी, नौशाद भाई, तनवीर शेख आदि मौजूद रहे।

