आयकर विभाग का ई सहयोग मेला 21 एवं 22 को

देवास। आयकर विभाग द्वारा करदाता ई सहयोग अभियान के तहत आयकर ई फाईलिंग मेेला विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हैं। आयकर विभाग देवास केे द्वारा करदाता ई सहयोग अथियान के तहत आयकर ई फाईलिंग मेला 21 एवं 22 अगस्त को प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक एसेासिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड देवास में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे आयकर विभाग के द्वारा अधिकृत आयकर विवरणी तैयारकर्ता (टीआरपी) करदाताओं को आयकर विवरणी क्रमांक 1(आई.टी.आर.-1) दाखिल करने में ई सहयोग प्रदान करेंगे।
विभाग ने समस्त करदाताओं से अनुरोध किया है कि आयकर ई फाईलिंग मेला में उपस्थित होकर सहयेाग सुविधा का लाभ लें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply