मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर फिर सजेगा दरबार और होगी भजन संध्या …..
—————————————-
यों तो कृष्ण जन्मोत्सव पर शहर में कार्यक्रमों की धूम रहती है और अनेक संस्थाएं विविध धार्मिक कार्यक्रमों का और भजन संध्याओं का आयोजन करती है मगर विगत 17 वर्षों से होने वाले खाटू श्याम सेवा समिति के कार्यक्रम का श्याम भक्त बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है ।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । 15 अगस्त मंगलवार को मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा तथा पवित्र ज्योत दर्शन के साथ बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा ।
कार्यक्रम में इस बार सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबूलाल शर्मा,गुलशन कुमार तथा श्रुति शर्मा खाटू श्याम राजस्थान वाले अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे ।
कार्यक्रम रात 8.11 से प्रारंभ होगा।