असली गुरमीत बाबा विदेश में संदीप हिंदुस्तानी का दावा

सबसे पहले बलात्कारी गुरमीत पर सबसे बड़ा ख़ुलासा संदीप हिंदुस्तानी के साथ…

हरियाना के संदीप हिंदुस्थानी के अनुसार
नकली गुरमीत जेल में और असली गुरमीत विदेश में
संदिप ने कुछ फोटो डाली है जिसमें ये संदेह और भी मज़बूत हो जाता है कि असली गुरमीत तो विदेश में है न की जेल में

लगभग 20 दिन पहले इस बलात्कारी का जन्मदिन था उस वक़्त हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा आशीर्वाद लेने इनके सिरसा डेरे में पहुंचे थे,अब इस तस्वीर को ध्यान से देखिये इस बलात्कारी का
#हेयरस्टाइल इसके बाल बहुत छोटे 2 है या यूँ कहु कुछ हनी सिंह स्टाइल में लेकिन दूसरी तस्वीर देखिये जिस दिन ये कोर्ट में पेशी के लिए गया,20 दिन में ही इसकी हेयर स्टाइल बिल्कुल अलग।छोटे2 बाल अब जटा का रूप धारण कर चुके है

अब सवाल
1.क्या 20 दिन में किसी इंसान के बाल इतने बड़े हो सकते है?
2.दूसरा शक मेरा इसकी हाइट को लेकर भी है,रामबिलास शर्मा के साथ जो गुरमीत है उसकी हाइट मुझे कम लग रही है और कोर्ट वाले गुरमीत की ज़्यादा
3.हनीप्रीत कौर जो खुद को गुरमीत की बेटी बताने का दावा कर रही है अब वो भी रोहतक जेल से फुर्र हो चुकी है और कुछ चैनलो की माने तो वो भी विदेश जा चुकी है
तो शक और गहरा होना स्वाभाविक है

अब सवाल है कि जेल में जो गुरमीत है वो शख्स कौन है तो उसके बारे में देश के बुद्धिजीवियों को बताना चाहूंगा
की #प्लास्टिकसर्जरी एक बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी है जिसके जरिये जेल वाले गुरमीत का हुलिया बदलकर विदेश वाले गुरमीत जैसा बनाया गया है
प्लास्टिक सर्जरी का उपयोग आतंक का सरगना और डॉन के नाम से मशहूर #दाऊदइब्राहिम भी बहुत बार करके भारत में कई कार्यक्रमो में शामिल हो चूका है जिसकी पुख्ता मीडिया रिपोर्ट्स भी है

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply