रिमझीम फुहारों में भक्त पहुंचे माँ के दरबार मे

मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
 
  रिमझीम फुहारों में भक्त पहुंचे माँ के दरबार मे
——————————–
           आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के लिए देवास आने वाले भक्तों की अगवानी के लिए माँ चामुंडा का दरबार सज कर पूरी तरह तेयार है . अलसुबह से बारिश की रिमझीम फुहारों के बीच हज़ारों भक्तों ने मातारानी के दर्शनो का लाभ लिया । जिलाधीश आशीष सिंह के मार्गदर्शन में पूरी प्रशासनिक टीम व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में लगी है ,भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस ने अपने रोड मेप को अंतिम रूप दे दिया है .
         माँ चामुंडा देवस्थान सेवा समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधीश आशीष सिंह ने नवरात्रि में आने वाले दर्शनार्थियो के लिए टेकरी पर पेयजल, बिजली और साफ सुविधागृहों की निर्बाध सेवा व्यवस्था के निर्देश भी सम्बंधित टीमों को दिए है .
         23-२४ सितम्बर को शनिवार और रविवार होने से भीड़ का दबाव ज्यादा रहने की सम्भावना के मद्देनजर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गये है जिनमें शहर के चारों दिशाओं से आने वाले यातायात को बाहरी हिस्सों में ही रोक कर शहर में यातायात के दबाव को कम रखने की रणनीति बनाई गई है ।
          नवरात्रि में अनेक सामाजिक संस्थाएं अपने अपने पांडाल लगाकर माता के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए पूरे समय चाय, पानी खिचडी की निशुल्क व्यवस्था करती है. सयाजी द्वार पर शिव शक्ति सेवा मण्डल तथा टेकरी के नीचे माँ चामुण्डा  सेवा समिति के कार्यकर्त्ता बरसों से समर्पित भाव से ये सेवाएं देते रहे है .इसी तरह जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बैस भी विगत 32 वर्षों से भंडारे का आयोजन करते है और पिछले 2-3 वर्षों से उन्होंने इसे चलित भंडारे का रूप दे दिया है जिसकी शुरुवात आज शाम 6 बजे सीढी मार्ग पर होगी.

          

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply