पुलिस आरक्षक के लिए 6 बालिकाओं का चयन

देवास। प्रगति एथलेटिक्स क्लब के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों आरक्षक चयन स्पर्धा में संस्था की 6 बालिकाओं का आरक्षक पद पर चयन हुआ है। जया राठौड़, माधुरी चौधरी, सुनीता डोडवे, मुस्कान मिश्रा, पूजा वर्मा, रवीना प्रजापत इन बालिकाओं को प्रशिक्षण सुनील वर्मा द्वारा दिया गया। सभी चयनित बालिकाओं का सम्मान शिप्रा खेडापति मंदिर पर किया गया। इस सम्मान में बालिकाओं के माता-पिता भी उपस्थित थे। इन सभी को राजीव श्रीवास्तव, रागिनी चौहान, अरूण कुशवंशी, जितेंद्र गोस्वामी आदि ने बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay