जिले में महापौर पद के लिए अब तक कुल 02 तथा पार्षद पद के लिए 193 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त
————
देवास, 16 जून 2022/ देवास जिले में निगरीय निकाय चुनाव में गुरूवार को महापौर पद के लिए 01 तथा पार्षद पद के लिए 143 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। जिले में महापौर पद के लिए अब तक कुल 02 तथा पार्षद पद के लिए कुल 193 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित है, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को की जायेगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 22 जून को होगा। नगर पालिक निगम के महापौर पद के लिए 20 हजार रूपये निक्षेप राशि जमा करना होगी। नगर पालिक निगम के पार्षद पद के लिए 5 हजार रूपये, नगर परिषद के पार्षद के लिए 1 हजार रूपये निक्षेप राशि जमा करनी होगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। नगरपालिक निगम के महापौर पद के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये, नगरपालिक निगम पार्षद पद के लिए 3 लाख 75 हजार रूपये तथा नगर परिषदों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार रूपये निर्धारित है।

