आयुष विभाग ने जेल एवं बीएनपी परिसर में करवाया योगाभ्यास

देवास। संचालनालय आयुष विभाग म. प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य एवं प्रत्येक जिले के महत्वपूर्ण स्थानों, ऐतिहासिक स्थलों ,पुरातत्व महत्व के स्थलों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में देवास जिले में भी जिला प्रशासन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम के निर्देशन में आठवें योग दिवस 21 जून 2022 के पूर्वाभ्यास की श्रृंखला में 15 जून को जेल अधीक्षक हिमानी नरवरे की उपस्थिति में जेल स्टाफ एवं सभी कैदियों के साथ योगाभ्यास किया गया। इसी क्रम में 16 जून को बैंक नोट प्रेस में केंद्रीय औधोगिक रिजर्व पुलिस बल परेड ग्राउंड पर कमांडेंट शिवरत्न मीणा सहित सभी जबानों कर्मचारियों, अधिकारियों को योगाभ्यास कराया गया। आयुष विभाग के डॉ आलोक जैन चिकित्सक एवम योग विशेषज्ञ डॉ संजीव पाटीदार ,योग प्रशिक्षक महेश यादव एवं हेमंत तिवारी द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही डॉ पाटीदार द्वारा सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नेमावर के नर्मदा घाट और गंधर्वपुरी आदि स्थलों सहित जिले के सभी आयुष औषधालयों में भी प्रतिदिन योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। सभी जगह प्रतिभागियों द्वारा विभाग के आयोजनों की प्रशंसा की तथा योग के प्रति अपनी रूचि दिखाई तथा नियमित योगाभ्यास करने की बात कही।

Post Author: Vijendra Upadhyay