संवरसी में विधायक वर्मा का पुतला दहन कर दिया ज्ञापन

देवास। विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा राजपूत समाज के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्राम संवरसी में वर्मा का पुतला दहन किया। देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि सज्जन वर्मा का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिससे कि राजपूत समाज में काफी आक्रोश है। इसी को लेकर राजपूत समाज ने विधायक वर्मा का पुतला दहन कर कलेक्टर, एस.पी. तथा टोंकखुर्र्द थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर विधायक वर्मा केे खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर भीमसिंंह, चमन सिंह , लखवीर बन्ना, लखन बन्ना, सचिन बन्ना, राजा बन्ना, अजय बन्ना, श्याम बन्ना सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay