नपूर शर्मा के समर्थन में उतरा हिन्दू समाज, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

देवास। नपूर शर्मा द्वारा दिए गए वक्तव्य के समर्थन में अब हिन्दू समाज सडक़ पर उतरने लगा है। हिन्दू संगठनों ने जिले के ग्राम क्षिप्रा में मुख्य चौराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवा हाथों में पोस्टर लिए चौराहे पर एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए नपूर शर्मा का समर्थन किया। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में धार्मिक कट्टरता बढ़ती जा रही है। इससे हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने वालों का हौंसला घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। देश के हिन्दू समाज इन घटनाओं से आहत और आक्रोशित है। ऐसे में हिन्दू समाज मांग करता है कि ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे।

Post Author: Vijendra Upadhyay