भाजपा ने मोदी विरोधी नारे लगाने वालों को दिये पार्षद के टिकिट

– कांग्रेस ने 7 तो भाजपा ने 6 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे मैदान में
– देवास सांसद की भी पोस्ट हो रही है वायरल
देवास। राम मंदिर के दम पर सत्ता में आई भाजपा ने इस बार पार्षद के टिकट वितरण में दिल खोलकर मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इस बार भाजपा ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिये है, तो कांग्रेस ने 7 टिकट मुस्लिम वर्ग को दिये है। भाजपा द्वारा इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे है और सोशल मीडिया पर सीएए व एनआरसी का विरोध करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने वाले भाजपा प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया जा रहा है। क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की है, जिसमें खुलकर लिखा है कि ‘गद्दार कभी भी न तो देश व प्रदेश का भला करेगा और ना ही नगर का भला करेगा, चुनाव भले ही स्थानीय निकाय का है, मगर वोट सीएए, एनआरसी के विरोध में खड़े हुए चेहरो को देखकर करना। कुल मिलाकर सांसद का भी इशारा इसी ओर है, किंतु उन्हीं की पार्टी भाजपा ने देवास नगर में 6 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जिनमें कुछ चेहरे ऐसे भी है, जो सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay