हमने सभी वार्डों में बगैर किसी भेदभाव के करवाए हैं विकास कार्य

भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास कार्यों में बनें सहभागी- विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार
– वार्ड 13, 14 व 15 में हुआ सघन जनसंपर्क
देवास। हमने शहर के सभी वार्डों में बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। गली-मोहल्लों में पक्की सड़कें बनाई, जिससे रहवासियाें को आवाजाही में आसानी हुई। पेयजल के लिए परेशानी ना हो इसके लिए टंकियां बनवाई। सभी को पक्के मकान की सौगात मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि का वितरण किया। आप भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास कार्यों में सहयोगी बनें।
सोमवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल सहित भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान ये बातें विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। शहर में अब पेयजल की समस्या नहीं है। करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण हुआ है। सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। शहर विकास के लिए जरूरी है कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने भी मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह विधायक व भाजपा महापौर प्रत्याशी का मतदाताओं ने ढोल-धमाके व पुष्पहार से स्वागत किया। विधायक व महापौर प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए मतदाता पहले से ही अपने घरों के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही विधायक व प्रत्याशी का आगमन हुआ, उत्साह के साथ मतदाताओं ने नारे लगाए और पुष्पवर्षा की। विधायक व महापौर प्रत्याशी ने कहा कि आपने हमारा जो स्वागत किया है, उससे हम अभिभुत हैं। भाजपा के पक्ष में किए गए प्रत्येक वोट से शहर में विकास का रिकॉर्ड टूटेगा।
इस अवसर पर वार्ड 13 की पार्षद प्रत्याशी अकिला अजबसिंह सैंधव, वार्ड 14 की प्रत्याशी पूजा प्रेम बालोदिया, वार्ड 15 के प्रत्याशी महेश उदयसिंह फुलेरी सहित पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चौधरी, गणेश पटेल, पप्पू चौधरी, विमल शर्मा आदि साथ थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay