मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
जिले के सैनिक का युद्धाभ्यास में हुआ सीमा पर निधन
————————————
देवास जिले के एक सैनिक नीलेश पिता सुखराम धाकड़ निवासी ग्राम घिचलाय सोनकच्छ का आज सुबह श्रीनगर में एक सैनिक अभ्यास के दौरान निधन हो गया । सैनिक का शव आज देवास पहुंचने की संभावना है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सोनकच्छ तहसील के थाना पीपलरांवा के ग्राम घिचलाय के रहवासी युवक नीलेश पिता सुखराम जो कि भारतीय सेना में रहकर श्रीनगर में बीएसएफ में पदस्थ थे का कल सुबह एक सैनिक अभ्यास के दौरान गोली लगने से निधन हो गया
26 वर्षीय नीलेश अविवाहित थे और संयुक्त कृषक परिवार के सदस्य थे । सैनिक नीलेश के निधन के समाचार से उनके गांव से लेकर जिले तक मे शोक की लहर दौड़ गई है । सैनिक के शव के आज देवास पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।