परिचय – बारीन्द्र कुमार घोष भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार

सुरेश जायसवाल, देवास
………………
बारीन्द्र कुमार घोष(जन्म:5 जनवरी,1880)भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे। इनको बारिन घोष के नाम से भी जाना जाता है। वे अध्यात्मवादी अरविंद घोष के छोटे भाई थे।बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा को फैलाने का श्रेय बारीन्द्र कुमार और भूपेन्द्र नाथ दत्त, जो कि स्वामी विवेकानंद के छोटे भाई थे, को ही जाता है। ‘स्वदेशी आंदोलन’ के परिणाम स्वरूप बारीन्द्र कुमार घोष ने क्रांतिकारी विचारों का प्रचार करने के लिए 1906 में बंगाली साप्ताहिक ‘युगान्तर’ का प्रकाशन प्रारम्भ किया। उन्होंने1907में क्रांतिकारी आतंकवाद की गतिविधियों का संयोजन करने के लिए ‘मणिकतल्ला पार्टी’ का गठन भी किया था।1908में इन्हें गिरफ़्तार कर मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई, किन्तु बाद में इसे आजीवन कारावास में बदल दिया गया।अण्डमान जेलमें दस वर्ष व्यतीत करने के बाद इन्होंने अपना शेष समय पत्रकारिता में लगाया। बारीन्द्र कुमार घोष बंगाली दैनिक ‘द स्टेट्समैन’ और ‘वसुमित्र’ से भी जुड़े थे। सन1902 में बारीन्द्र कुमार घोष और जतिन्द्रनाथ दास के साथ मिलकर बंगाल में अनेक क्रांतिकारी समूहों को संगठित करना शुरू कर दिया। बारीन्द्र कुमार घोष और भूपेन्द्रनाथ दत्त के सहयोग से1907में कलकत्ता में ‘अनुशीलनसमिति’ का गठन किया गया, जिसका प्रमुख उद्देश्य था- “खून के बदले खून।”1905के बंगाल विभाजन ने युवाओं को आंदोलित कर दिया था,अपने उद्देश्यों की पूर्ती हेतु1906में बारीन्द्र कुमार घोष ने भूपेन्द्र नाथ दत्त के साथ मिलकर ‘युगांतर’ नामक साप्ताहिक पत्र बांगला भाषा में प्रकाशित करना शुरू किया और क्रांति के प्रचार में इस पत्र का सर्वाधिक योगदान रहा। बारीन्द्र कुमार घोष और बाघ जतिन ने पूरे बंगाल से अनेक युवा क्रांतिकारियों को खड़ा करने में निर्णायक भूमिका अदा की। क्रांतिकारियों ने कलकत्ता के मनिक्तुल्ला में ‘मनिक्तुल्ला समूह’ बनाया। यह उनका एक गुप्त स्थान था, जहाँ वे बम बनाते और हथियार इकठ्ठा करते थे।30 अप्रैल 1908 को खुदीराम बोस और प्रफुल्लचंद चाकी ने किंग्स्फोर्ड की हत्या का प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप पुलिस ने बहुत तेजी से क्रांतिकारियों की धर-पकड़ शुरू कर दी और दुर्भाग्य से2 मई1908को बारीन्द्र कुमार घोष को भी उनके कई साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर ‘अलीपुर बम केस’चलाया गया और प्रारंभ में ही उन्हें मृत्युदंड की सजा दे दी गयी, बारीन्द्र कुमार घोष को1920में प्रथम विश्व युद्ध के बाद दी गयी ‘आम क्षमा’में रिहा कर दिया गया, जिसके बाद वह कलकत्ता आ गए और पत्रकारिता प्रारंभ कर दी। किन्तु जल्द ही उन्होंने पत्रकारिता भी छोड़ दी और कलकत्ता में आश्रम बना लिया।1923में वह पॉडिचेरी चले गए, जहाँ उनके बड़े भाईअरविन्द घोष ने प्रसिद्ध ‘श्री औरोविंद आश्रम’ बनाया था। अरविन्द ने उन्हें आध्यात्म और साधना के प्रति प्रेरित किया, जबकि ठाकुर अनुकुलचंद उनके गुरु थे। इन्होंने ही अपने अनुयायियों द्वारा बरीं की सकुशल रिहाई में मदद की थी।1929में बारीन्द्र कुमार घोष दोबारा कलकत्ता आये और पत्रकारिता शुरू कर दी।1933में उन्होंने”The Dawn of India” नामक अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्र शुरू किया। वह ‘the statesman’ से जुड़े रहे और1950में बांगला दैनिक ‘दैनिक बसुमती’ के संपादक हो गए। आज आपके 137 वे जन्मदिवस पे महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी को सहृदय स्नेहाभिसिंचित सत सत नमन।।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply