सब- जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का समापन देवास के बच्चो ने मारी बाजी

देवास। मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसो, के सचिव सुदेश सांगते ने बताया कि सब-जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक पायोनियर स्कूल में हुआ, जिसमे बालक वर्ग में अभिषेक परिहार ने स्वर्ण पदक, भोपाल के आदित्य वर्मा ने रजत पदक,तानिष राठोर ने कास्य पदक वही बालिका वर्ग में अंशिका कनोजिया भोपाल ने स्वर्ण , सिया चड्डा भोपाल ने रजत ,मायली राठौर देवास ने कास्य पदक जीते । खिलाडियो का चयन गुजरात में होने वाली 11वी राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply