संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस आदरणीय महेश तिवारी जी (पूर्व प्राचार्य राधाबाई क.उ. मा. विद्यालय) एवं आदरणीय महेश जोशी जी (पूर्व प्रधानाचार्य सिंगावदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) की उपस्थिति में मनाया गया।
संस्था सदस्यों, प्राचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा सम्माननीय अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आशीर्वचन दिए, इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, कार्यकारिणी सदस्य सादिक शेख, डॉक्टर हन्नान फारुखी, सदस्य हाजी शरीफ शेख, संस्था प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरैशी, अध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।