देवास। पुष्कर (राजस्थान ) में 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आयोजित हुई 15वीं जुनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मप्र के जम्प रोप खिलाड़ियों श्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुवे ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया । यह जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन मप्र के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया स्पर्धा में म.प्र. की टीम से कुल 35 खिलाड़ियों ने भागीदारी की, जिनमें 17 खिलाड़ी देवास के थे । सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुवे 9 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीतकर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलवाया । राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य आतिथि राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर ने खिलाड़ियों को ओवर ऑल चैम्पियन की ट्राफी प्रदान करते हुवे बधाई दी ।
जम्प रोप टीम की बड़ी उपलब्धि पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार एहमद, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, धर्मेन्द सिंह बैस, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, अजीज कुरैशी, शकील कादरी विशाल शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, महबूब शेख, सुरेश चव्हाण, प्रतीक मेहरूनकर, शकील शेख, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसोदिया, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देवास के इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
मास्टर ईवेंट में वाहिबा शेख ने स्वर्ण पदक, आयुष चौबे ने स्वर्ण पदक, अली खान ने स्वर्ण पदक, आदित्य मालवीय ने रजत पदक, अमन सोलंकी ने रजत पदक, रेहा शेख कांस्य ने पदक जीते ।
टीम में अमन सोलंकी, आयुष चौबे, अली खान ने स्वर्ण पदक, गौतम ठाकुर, सार्थक सोलंकी ने स्वर्ण पदक, मंतशा शेख, ऐश्वर्या सेंगर ने रजत पदक, वही दूसरी इवेंट में युशरा एहमद, एशवर्या सेंगर, मंतशा शेख ने रजत पदक, सिद्देश मेहरूनकर, प्रिंस मारकले, प्रद्युम्न डुडवे ने रजत पदक जीते वही शिवानी प्रजापति, अजय यादव, मोहम्मद उजैर शेख का प्रर्दशन सराहनीय रहा। प्रदेश की तरफ से रेफरी जजेस सेमिनार मे सुशील सोनोने और रोहित यादव ने भागेदारी की। म.प्र. टीम के साथ ऑफिशियल दुर्गेश यादव, अर्जुन सोलंकी, मुकुंद झाला अनामिका मेहरूनकर गए थे।

