“फिट देवास स्मार्ट देवास” के लिए एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज देवास एवं एकेडमी आॅफ इंदौर मैराथन ने रविवार को सुबह 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से मिनी मैराथन का आयोजन रखा था। जिसमे देवास व इंदौर के धावक जिसमें बच्चे, महिला, युवती, युवक, बुजुर्ग ने भी बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। इस मैराथन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह था। मिनी मैराथन मे करीब 2500 लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे कुल 1800 धावकों ने पंजीयन कराया था, उसके बावजूद भी कई महिलाएं और युवाओं में इतना जोश दिखा कि वह बिना पंजीयन और बिना इनाम की इच्छा के दौड़ पड़े। रविवार काे जाे भी शहरवासी उठा तो उसे एबी रोड पर जोश के साथ धावक दौड़ते हुए दिखे, जिन्हे मोबाइल में कैद कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने भी दौड़ में परेशानी नहीं हो इसलिए भोपाल चोराहा तक एक ओर का मार्ग रोक दिया था। जैसे ही धावक सड़क पर दौड़े तो उनका जज्बा देखते ही बन रहा था।
मिनी मैराथन में तीन, पांच और दस किमी की दौड़ हुई। सुरक्षा को लेकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा, दौड़ में महिला, पुरुष, बच्चे हर उम्र के लोग शामिल हुए। इस मिनी मैराथन में चार पुरुष व चार महिला वर्ग ने इनाम जीता।
3 किमी की दौड़ कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से रामनगर ओर पुन रामनगर से घूमकर स्टेडियम में संपन्न हुई।
5 किमी की दौड़ स्टेडियम से लेकर इंदिरा गांधी चौराहा ओर पुन इंदिरा गांधी चौराहा से घूमकर स्टेडियम पर संपन्न हुई।
इसीप्रकर 10 किमी की दौड़ मे स्टेडियम से लेकर भोपाल चौराहा और पुन भोपाल चौराहा से घूमकर स्टेडियम पर समाप्त हई।
10 किमी की दोड़ मे जीते ये प्रतिभागी
-पहला इनाम ओपन में 10 से 45 वर्ष की उम्र में दस किमी में प्रथम नवीन चौहान, द्वितीय स्थान पर पंकज परदेशी रहे।
-महिला वर्ग में 10 से 40 वर्ष में प्रथम रही राजकुमारी पटेल, द्वितीय स्थान प्राप्त किया रेशमा गौड़।
-पुरुष में 45 से ऊपर उम्र वालों में प्रथम रहे मनजीत राजपूत, द्वितीय स्थान पर रहे विजय सोहनी।
-महिला वर्ग 40 से ऊपर में प्रथम स्थान प्रीती खंडेलवाल, द्वितीय स्थान प्राप्त पर सपना सोजतिया रही।
इन विजेताओं का मंच पर प्रबंधन द्वारा प्रथम प्रतियोगी को 3100 रु., दूसरे विजेता को 2100 रु. ओर मनीराम जी की पुरानी दुकान की ओर से 8 ग्राम का चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी पंजीयन प्रतिभागियो को मेडल ओर ई-सर्टिफ़िकेट देकर सम्मान किया।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडे ने मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई। इस दौरान जिपं सीईओ राजीव रंजन मीणा, निगमायुक्त विशालसिंह चौहान मंच पर माैजूद थे, जिन्होंने पहले दौड़ मे हिस्सा भी लिया ओर सभी लोगो के बीच दोड़ भी लगाई। साथ ही महापोर सुभाष शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, जय सिंह ठाकुर पूर्व महापोर ओर देनिक भास्कर की पूरी टीम मोजूद थी।
सहयोगी संस्थाओ को किया सम्मानित
मिनी मैराथन की सहयोगी रही सभी संस्थाओ जेसे अमलतास हाॅस्पिटल बांगर, सेन थाॅम एकेडमी, अंबर मिल्क, सेंट्रल इंडिया एकेडमी, फेथ फाउन्डेशन ग्लोबल स्कूल, श्रेष्ठ मिल्क इंडस्ट्रीज एरिया, मनीराम की पुरानी दुकान, आईसीआईसी लोम्बार्ड, ग्रेब्रियल, आइसर, रोका, प्रेस्टीज़, एच.डी.एफ.सी.बॅक,
यजत इवेंट्स को एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज देवास एवं एकेडमी आॅफ इंदौर मैराथन ने सम्मानित किया।
अंत मे कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण अग्रवाल ने मंच से कहा, अगर आपको बीमारी से दूर रहना है तो रोजाना, जॉगिंग व दौड़ लगाएं। प्रतिदिन जॉगिंग करने से आपको कैंसर, बीपी, मधुमेह सहित अन्य बीमारी आपको छूएगी नहीं।



