सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 3 छात्र

आशुतोष मोहरी,

कार्तिक गुप्ता एवं

श्रीमय दीक्षित का चयन हैण्डबाॅल टीम में उज्जैन संभाग की टीक का प्रतिनिधित्व करने हेतु हुआ।
उक्त तीनों छात्र अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु उज्जैन संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आगामी अंतरसंभागीय राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियागिता मण्डला व शिवपुरी में खेली जानी हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने शुभकामनाएॅं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

