सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 3 छात्र राष्ट्रीय रायफल शूटिंग में चयनित

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 3 छात्र-छात्राओं कु.शिवानी मुकाती, दक्ष किटूकले एवं सार्थक पुनासिया का चयन राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशीप 2018 में खेलने के लिये हुआ हैं यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 नवंबर से 7 दिसम्बर 2018 तक त्रिवेन्द्ररम (केरल) में खेली जावेगी।
उक्त तीनों छात्र-छात्रा का चयन 22वीं आॅल इण्डिया कुमार सुरेन्द्रसिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशीप जो कि अहमदाबाद में खेली गई थी से क्वालीफाई करने के बाद हुआ हैं।
उक्त जानकारी देते हुए शूटिंग कोच श्री जीवन डे ने बताया कि संस्था के छात्र-छात्रा लगातार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय रायफल शूटिंग में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
संस्था प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं संस्था निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply