आई.डी.ए. राज्य स्तरीय चेलेंजर ट्राफी का आयोजन संपन्न

इंदौर विजेता तथा देवास शाखा उपविजेता
देवास। 21 अक्टूबर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन आय.डी.ए. का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल इंडिया एकेडमी में संपन्न हुआ। जिसमें ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, धार, देवास शाखा एवं देवास के प्रायवेट डॉक्टरों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ एम.पी.आई.डी.ए. के अध्यक्ष डॉ. आशीष गर्ग एवं सचिव मनीष वर्मा ने किया। टूर्नामेंट में इंदौर की टीम विजेता रही तथा देवास आईडीए शाखा उपविजेता रही। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिये अध्यक्ष डॉ. नितिन मुंगी ने डॉ. चेतन जोशी, डॉ. राहुल राठौर, डॉ. वरूण आनंद, डॉ. अभिषेक सोनी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। टूर्नामेंट में विजेता एवं उपविजेता ट्राफी देवास सीएचएमओ डॉ. एस.के. सरल तथा सिविल सर्जन डॉ. आर.के. सक्सेना ने प्रदान की। टूर्नामेंट में डॉ. अंकित , डॉ. अनिमेष, डॉ. इरफान, डॉ. भाटी, डॉ. मजहर, डॉ. प्रतीक, डॉ. अशोक, डॉ. अरूण , डॉ. विष्णु का सराहनीय सहयोग रहा । अंत में आभार डॉ. नितिन मुुंगी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply