भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी के खिलाड़ियों ने देवास डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स जूनियर अंडर 14 एवं 16 के अंतर्गत अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक हासिल किए।
विगत सप्ताह में दिनांक 27/10/18 शनिवार को पुलिस लाइन-देवास में आयोजित हुई एथेलेटिक्स चैम्पियनषीप 2018 के अंतर्गत देवास जिले के कुल 200 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। विद्यालय कोच श्री राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सेन थाॅम एकेडमी के खिलाड़ियों ने अन्य खिलाड़ियोें को मात देते हुए 9 स्वर्णपदक 3 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक अर्जित किए। जिसमें 100मी., 200मी. , 400मी. , 600मी. , 1000मी. दौड, लम्बी कूद, ऊॅंची कूद एवं षाॅट पुट जैसी अन्य विधाओं में अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन करते हुए यह सफलता अर्जित की। सेन थाॅम एकेडमी के खिलाड़ियों की इस उपलिब्ध पर विद्यालय संचालिका श्रीमती हैंसी थाॅमस, विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने एवं विद्यालय के समस्त षिक्षकगणों ने विजेता खिलाड़ियों एवं खेल प्रषिक्षक राजीव श्रीवास्तव को बधाइयाॅं प्रेषित की।