रोटरी क्लब देवास ने छात्र- छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था की

रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा ने बताया की रोटरी क्लब देवास द्वारा स्थानीय चिमना बाई माध्यमिक कन्या विद्यालय में 210 छात्राओं एवं सिंगावदा माध्यमिक विद्यालय में 90 छात्र- छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था की गई ।
यह फर्नीचर दिनांक 30 जनवरी 2019 को एक सादे समारोह में देवास विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक महोदय श्री दीपक शुक्ला को प्रदान किये गये। रोटरी क्लब देवास सचिव श्री हेमंत बक्षी ने बताया की रोटरी मंडल 3040 की ग्रांट क्रमांक 1865011 (2017-18) के अंतर्गत रोटरी क्लब देवास द्वारा अमेरिका के रोटरी क्लब ऑफ रॉकफोर्ड के सहयोग से यह फर्नीचर प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री धर्मेंद्र सिंह बैस, प्रोजेक्ट चैयरमेन श्री गोवर्धन चंदेल, को-चैयरमेन श्री पी. एन. तिवारी सहित रोटेरियन श्री सुधीर पंडित, श्री अजीज़ कुरेशी, श्री सुरेश चौहान, श्री उस्मान शेख, श्री जयनारायण जायसवाल आदि मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply