सेन थाॅम एकेडमी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न

सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 27-01-2019 को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।
रेैम्पवाॅक के माध्यम से मिस्टर सेन थाॅम एवं मिस सेन थाॅम का चयन किया गया। जिसमें विज्ञान संकाय से नीरज जैन एवं वाणिज्य संकाय से दिव्या ठाकुर को चुना गया। 12वीं के कुछ विद्यार्थियों ने अपने स्कूली जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें अविस्मरणीय बताया।
इस अवसर पर विद्यालय निर्देषिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहने हेतु षुभकामनाएॅं दी एवं प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को फोटो फ्रेम उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के विद्यार्थी सलोनी खींची, प्रभांषु गोयल, हर्षल पुरोहित एवं याषिका जसवानी द्वारा एवं आभार कृषा माहेष्वरी के द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply