विद्यार्थियों के साथ आम लोग भी देंगे आॅन लाईन टेस्ट

देवास टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए अब तक 1200 से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
जिसमें न सिर्फ विद्यार्थी परन्तु अन्य लोगो ने भी एपलीकेशन डाउनलोड कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
शहर में पहली बार इतने लोग एक साथ किसी टैलेंट परीक्षा को देंगे।

यह टेस्ट सिर्फ विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि सभी उम्र के लोगो की प्रतिभा खोजने के लिए एक पहल।

देवास टैलेंट सर्च (पेपर लेस)
स्काॅलरशिप टेस्ट आॅन लाईन
3 मार्च रविवार को होने जा रही है।

दैनिक भास्कर और सीजी ट्यूटोरियल के द्वारा आयोजित पेपर लेस स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट के लिए सी.जी. ट्यूटोरियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।

एन्ड्रोएड एप्लीकेशन डाउनलोड कर प्रैक्टिस टेस्ट दें सकते हैं, जिससे 3 मार्च को होने वाली मुख्य परीक्षा का प्रारूप जानने में मदद मिलेगी।
परीक्षा में एप्टीट्यूड आधारित 30 प्रश्न पूछे जाएंगें, जिनको सीमित समय में पूरा करना होगा। स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट देने की कोई उम्र सीमा नहीं है व सभी इस टेस्ट को अपने घर पर बैठे बैठे दें सकते हैं ।
मुख्य परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। चौथे से सातवें स्थान वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप, स्थान 8 से 15 तक के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत व स्थान 16 से 20 तक के विद्यार्थियों को 15 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। आज ही सी जी ट्यूटोरियल एन्ड्रोएड एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply