लायंस क्लब देवास को पहली बार 7 अवार्डों से नवाजा गया

दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 वर्ष 2018 19 का वार्षिक समारोह “परिणीति” इंदौर में संपन्न हुआ।
यह समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन निर्मल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में वर्ष भर की गतिविधि के आधार पर पुरस्कार दिए जाते हैं। समारोह में कुल 50 से ज्यादा क्लब सम्मिलित हुए थे।

लायंस क्लब देवास के जोन चेयर पर्सन लायन ठाकुर त्रिभुवन सिंह चावड़ा ने बताया कि वर्ष भर की गतिविधि के आधार पर लायंस क्लब देवास को सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ सचिव व स्थाई गतिविधि तथा अति श्रेष्ठ सेवा गतिविधि, होस्ट ऑफ केबिनेट मीटिंग जैसे कुल 7 अवार्डों से सम्मानित किया गया। साथ ही वैक्सीन प्रोजेक्ट के लिए लायन अर्चना दर को वर्षभर की गतिविधि के आधार पर आउट स्टैंडिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब देवास ने स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में देवास शहर को लायंस किड्स गार्डन जो कि रामनगर में है की सौगात दी। इस कार्यक्रम में लायन मुनींद्र दर, लायन विजेंद्र उपाध्याय, लायन बबलू राव उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply