देवास/ नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा वर्षाकाल मे सिवरेज की खुदाई से से उत्पन्न हुई विभिन्न वार्ड क्षेत्रो मे कीचड की समस्या के निदान करने हेतु वार्ड क्षेत्रो का निरीक्षण कर मौके पर आवश्यक निर्देश जारी किये गये। उनके द्वारा उज्जैन रोड मुख्य मार्ग के कच्चे पक्के नालो की सफाई व्यवस्था को भी देखा गया। आयुक्त द्वारा उज्जैन रोड के दाहिने तरफ के नाले का निरीक्षण करने पर अमृत योजना में निर्मित हो रहे नाले के निर्माण से खुद रही मिट्टी से एक हिस्से से वर्तमान कच्चे नाले से चौडाई संकरी होने से वर्षा होने पर नाला चौक होने की समस्या उत्पन्न होकर जल जमाव वाली स्थिती आ सकती है। इसका त्वरित गति से निराकरण करने, नाले मे से मिट्टी हटाने के साथ ही पुराने आरटीओ भवन जहॉ पर निगम की कचरा संग्रहण गाडीयां खडी रहती है के प्रवेश द्वार पर कीचड एवं पानी की समस्या पाई गई। यहॉ पर भी सीएनडी मटेरियल से भराव के निर्देश जारी किये।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा उज्जैन रोड अभिनव टाकिज के पास निर्माणधीन जिला निर्वाचन कार्यलय के मुख्य प्रवेश द्वार पर निगम के नाले से उपर उठाकर पाईप डाला गया है। इसका निरीक्षण् करने पर आयुक्त द्वारा मौके पर पाया गया कि पाईप के लेवल से उपर डालने से पानी की निकासी कम हो रही है नाले के लेबल से ही पाईप डालने के निर्देश मौके पर कार्यालय निर्माण के ठेकेदार को दिये गये। सुश्री जैन द्वारा वार्ड 21 का भ्रमण कर सीवरेज के कारण हुई कीचड की समस्या के निर्देश सिवरेज कम्पनी लक्ष्मी इंस्फाक्चर अधिकारी को मौके पर दिये गये। इसी क्षेत्र के गंगा नगर के नाले का भी निरीक्षण कर नाला सफाई बाद निकली गाद एवं जहॉ-जहॉ पर नाला मे मलबा भरा है वहा सफाई करने के भी निर्देश जारी किये गये।
वार्ड 36 मे मोसीन पुरा क्षेत्र की मुख्य मार्ग एवं संकरी गली मे सिवरेज कम्पनी द्वारा डाली गई लाईन कार्य को भी देखा गया तथा खुदाई के पश्चात मार्ग के निर्माण के निर्देश दिये गये। वार्ड पार्षद अकील हुसैन कालु बोस इस दौरान साथ रहे। आयुक्त द्वारा नागदा क्षेत्र मे आईएचएसडीपी द्वारा निर्मित 180 भवनो का निरीक्षण कर योजना की जानकारी ली तथा यहॉ पर पेयजल की आपूर्ति हेतु निर्मित हो रही 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे निगम कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, दिनेश चौहान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

