गायत्री परिवार का अभियान – उप जेल सोनकच्छ में नशा बन्दी के साथ वृक्ष गंगा अभियान

देवास युवा प्रकोष्ठ का निरंतर 69 वा साप्ताहिक नशा बन्दी आयोजन
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्वास्थ्य अभियान के अन्तर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत उप जेल सोनकच्छ में नशा बन्दी आयोजन के साथ साथ वृक्षारोपण किया गया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि उप जेल सोनकच्छ में गायत्री परिवार का 69 वा नशा बन्दी आयोजन सम्पन्न हुआ साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया गया । जेल परिसर में नशा बन्दी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर उपझोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी, ट्रस्टी गेंदालाल तिवारी, देवीसिंह ठाकुर, तेजसिंह राठौड़ थे ।
नशा बन्दी आयोजन में अतिथियों द्वारा माँ गायत्री के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । नशा बन्दी आयोजन में श्रीकृष्ण शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक गलती हो जाने पर आप निराश न होना, हमें जीवन में अनेकों अवसर मिलेंगे आत्मसुधार के लिए परन्तु हमें प्रयास करना होगा एवं कैदी भाइयों के मंगल जीवन की शुभकामना दी । युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने नशा मुक्ति आयोजन में कैदी भाईयो को उदबोधित करते हुए कहा कि अपराधों की जड़ ही नशा है आज के इस समाज में करीब 70 प्रतिशत अपराध नशे के कारण ही होते है जिसमें मुख्यत: बलात्कार, हत्या हैं । अपराध नशे का ही दुष्परिणाम हैं जो समाज के लिए बड़ा अभिशाप हैं । इस अवसर पर रमेशचन्द्र मोदी एवं गेंदालाल तिवारी ने भी पौधरोपण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक पेड़ लगाकर हम समाज को बड़ा वरदान दे सकते है एक पेड़ अपने जीवन काल में कई गुना लाभ पहुँचता हैं जिसका कोई मूल्य नहीं हैं । कार्यक्रम में हजारीलाल चौहान एवं देवकरण कुमावत ने नशा विरोधी फिल्म प्रोजेक्टर पर दिखाई जो कि कैदी भाइयों को बहुत पसंद आई एवं उन्होंने ने नशामुक्ति के पक्ष में अपने भाव उजागर किए । उप जेल के जेलर सुरेन्द्र राणावत ने सभी परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा बन्दी का ये आयोजन गायत्री परिवार का एक बहुत ही अनुकरणीय आयोजन है इससे निश्चित ही समाजजन का भला होगा । आयोजन के अंत में सभी कैदी भाइयों को अखंड ज्योति पत्रिका एवं परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का साहित्य भी वितरित किया गया व उपस्थित सभी को जलपान कराया गया । आयोजन में गायत्री परिवार के भेरूलाल मनोरिया, जितेंद्र वर्मा, भरत लुनिया सहित जेल का समस्त स्टाफ एवं कैदी भाई उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सौभागसिंह ठाकुर ने किया एवं आभार जेलर सुरेन्द्र राणावत ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply