शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को संस्कार भी दें- मीना गुप्ता

वैश्य महासम्मेलन ने किया वैश्य प्रतिभाओं का सम्मान
देवास। वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की देवास युवा इकाई द्वारा प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन को सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। युवा इकाई के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि 10 एवं 12 वीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 मेघावी विद्यार्थियों को अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नगर अध्यक्ष विजय विजयवर्गीय, महिला अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने बताया कि आयोजन की मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन की महिला प्रदेश अध्यक्ष मीना गुप्ता, विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अमिताभ जोशी, वैश्य पार्षद पूर्णिमा खंडेलवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वैश्य कुलदेवी महालक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महिला इकाई द्वारा वैश्य गान प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत वैश्य दुपट्टे पहनाकर किया गया। स्वागत भाषण युवा जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने दिया। कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी एवं महिला अध्यक्ष मंजुबाला जैन ने दी। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर ने भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को भी संस्कार दें, सम्मान करनेे से उनका प्रोत्साहन बढ़ता है। कार्यक्रम संयोजक रजनीश पोरवाल एवं पवन गोयल ने बताया कि कक्षा 10 वी में रिया माहेश्वरी, श्रेयश भूतड़ा, प्रियंका पालीवाल, वेदिका जैन, यश खंडेलवाल, विरेन्द्र गोयल, दुर्गेश विजयवर्गीय, वेद जैन, नीति माहेश्वरी, युक्ता गजेश्वर, खुशी अग्रवाल, अक्षत गुप्ता, रिया जैन, ईतेश जैन, प्रियांशी जैन, ईशा अजमेरा ,सार्थक विजयवर्र्गीय, हर्षिता गुप्ता, उत्कर्षा अग्रवाल, गौरिश जैन, जाग्रति अग्रवाल तथा कक्षा 12 वी मे अक्षत डागा, दर्शन दुसाद, दिव्यांशी नागोरी, विधि गजेश्वर, ऐशना जैन, नमामी विजयवर्गीय, प्रखर सोनी, सलोनी गोयल, मिताली जैन, सुहानी दानगड, सार्थक गुप्ता, हर्ष अग्रवाल तथा अंकुर गुप्ता को सम्मानित किया गया। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये अतिथियों को तुलसी पौधे स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गये ।
कार्यक्रम में रजनीश पोरवाल, विजय विजयवर्गीय, गौरव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विशाल अग्रवाल, आलोक मंगल, द्वारका मंत्री, अमित गुप्ता, सचिन मंगल, पवन गोयल, देवीलाल पोरवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। राजीव खंडेलवाल, गिरधर गुप्ता, गिरिश जैन, प्रकाश गुप्ता, श्याम सारडा कन्नौद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश पोरवाल ने किया। उक्त जानकारी युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply