देवास। आध्यात्मिक गणिवर्य गुरूदेव श्री आदर्शरत्न सागर जी महाराज सा की प्रेरणा से सरल स्वाभावी साध्वी श्री स्वर्ण ज्योति श्री जी महाराज के शुभाशीर्वाद से देवास चातुर्मास विराजमान साध्वी श्री सुधर्मगुणा श्री जी महाराज की निश्रा में सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के नेतृत्व में मोती बंगला स्थित झुगी झोपडी में रहने वाले परिवारों को खाद्य सामग्री भेट कर मांसाहार एवं मदिरा का सेवन ना करने की समझाइश दी।
इस अवसर पर संस्था के रितेश जैन, नितिन जैन, निलेश जैन, वरुण अग्रवाल, संजय कटारिया, भरत चौधरी, प्रितेश संचेती, राजेश शाह, उमेश शर्मा, गिरीश जैन, योगेश जैन, विकास जैन, हिमाशु जैन, किर्तीराज जैन, अमित जैन, अशोक जैन, अनिल जैन, तेजकरण जैन आदि उपस्थित थे।

