देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंंचायत के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव एवं कार्यकारिणी की घोषणा के बाद द्वितीय मीटिंग पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के अध्यक्ष विष्णु तलरेजा द्वारा वरिष्ठ समाजजनों के मार्गदर्शन एवं पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थित में बड़ा निर्णय करते हुए सिंधी धर्मशाला दयानंद चौक को तोड़कर एक नया शॉपिंग काम्पलेक्स तथा ऐसी हॉल बनाने की सौगात देने का निर्णय लिया गया।
समाजजनों की आस्था का केन्द्र सिंधी धर्मशाला को नया स्वरूप देने के लिये समाज के लोगों में कई बार चर्चा हुर्ई थी जिसको मूर्तरूप देने के लिये अध्यक्ष विष्णु तलरेजा द्वारा आयोजित की गई द्वितीय बैठक में निर्णय लिया गया। इस निर्णय केे बाद सिंधी समाज के लोगों में हर्ष की लहर देखी जा रही है। बैठक सिंधू भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर आयोजित की गई थी। बैठक में समाज के वरिष्ठ गोविंदराम राजानी, कन्हैयालाल रिजवानी, शिवनमल छाबडिया, आनंदराम खट्टर, पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के संरक्षक पूरण तलरेजा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के वरिष्ठ चंद्रभान नानवानी को उपाध्यक्ष बनाया गया। इनके मनोनयन पर सभी ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी खूबचंद मनवानी ने दी।

