देवास/ हम बात तो करते हैं अमेरिका की बराबरी करने की लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारे सिस्टम में वो बात नहीं है।
आज ही देवास की घटना है कि आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लोगो को सुबह 5:00 बजे से लाइन लगाना पड़ती है और 10 बजे टोकन बटना शुरू होते हैं।

यह नजारा कही और का नही देवास शहर के मुख्य डाकघर का है, जहाँ सुबह से महिला पुरुष भूखे प्यासे लाइन लगाकर खड़े है।
यहाँ अधिकारी और जन प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है।
सब अपने-अपने काम करने में लगे है और आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

