आदर्श राष्ट्रवादी पैनल के तीन, तो परिवर्तन पैनल के दो प्रत्याशी जीते

देवास। मंगलवार को प्रेस क्लब देवास के द्विवार्षिक चुनाव जिला जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुए। जिसमें मतदान के दौरान कुल 55 पत्रकार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कशमकश भरे चुनाव में आदर्श राष्ट्रवादी पैनल के तीन उम्मीदवारों ने बाजी मारी। जबकि परिवर्तन पैनल के दो उम्मीदवार जीते। निर्वाचन अधिकारी श्रवणसिंह भदौरिया एवं प्रेक्षक समीरा नईम के मार्गदर्शन में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर परिवर्तन पैनल के श्रीकांत उपाध्याय व संयुक्त सचिव पद पर अशोक पटेल निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर आदर्श राष्ट्रवादी पैनल के चेतन राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर अतुल बागलीकर व कोषाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ मोदी निर्वाचित हुए।
निर्वाचित होने के बाद सभी पदाधिकारी खेड़ापति मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply