देवास। अभिरुचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान, रोटरी क्लब और पेग ग्रुप के सायुज्य में कला तत्वं 19 का 26 जुलाई को परिणय वाटिका में विधिवत दिप प्रज्वलित करके शुभारम्भ हुआ। जिसमें भोपाल से आये प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश ने कलाओं के विभिन्न प्रारूपों पर अपना व्याख्यान दिया उनके साथ इत्यादि आर्ट फॉउंडेशन जबलपुर के संस्थापक विनय अम्बर, दिल्ली की चित्रकार महिमा भयाना और जयपुर से आये ज्ञानपीठ युवा पुरस्कार प्राप्त कवि चित्रकार अमित कल्ला ने परिचर्चा में भाग लिया।
कला तत्वं के संयोजक और रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष सुधीर पंडित ने बताया कि इस दौरान तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर की भी शुरुआत हुई जिसमें जलगाँव से आये विजय जैन, श्याम कुमावत इंदौर के राजेश पाटिल, विजय काले, उज्जैन के अक्षय आमेरिया, मुकेश बिजोलिया, आर पी शर्मा, दिल्ली के विजेन्द्र एस विज, अनुमेहा जैन और देवास के रमेश आनंद, महेंद्र सोलंकी, जयप्रकाश चौहान और सोनाली चौहान ने अपने अपने कैनवास पर रंगों की संगत की।
इस अवसर पर अकादमी के सचिव अमित पिठवे ने आमंत्रित कलाकारों और देवास के प्रबुद्धजनों का परिचय दिया और आभार व्यक्त किया ।