देवास, 27 जुलाई 2019/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पत्रकारों के साथ अनौपचारिक रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान पत्रकारों ने अधिकारियों को अपने सुझावों से अवगत कराया। अधिकारियों ने प्रशासन को पत्रकारों की ओर से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जिले की उन्नति के लिए आगे भी पत्रकारों से सक्रिय व सकारात्मक सहयोग लगातार देने की अपेक्षा की।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा कि देवास जिला आप और हम सबका है। हम सब लोगों को मिलकर किस तरह जिला उन्नति करे, पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कमियां हों आप लोग उनको इंगित करे ताकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार लाकर और बेहतर किया जा सके।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अपवाहों पर रोक लगाने में पत्रकार सहयोग करे। इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया में जो बातें चल रही है, उनको पहले तस्दीक कर ले। पत्रकारों के साथ अनौचारिक चर्चा के दौरान प्रारंभ में प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय व निवृतमान अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार को गुलदस्ता भेंट कर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारी उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव चेतन राठौर, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी का भी स्वागत किया गया। चर्चा के दौरान एएसपी जगदीश डावर, डीएसपी किरण शर्मा तथा सभी पत्रकारगण उपस्थित थे।