मजदूरों को आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

देवास। नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा सीवरेज योजना के सर्वोदय नगर में निर्माणाधीन 22 एमएलडी के प्लांट, क्षिप्रा बेराज, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक निर्देश मौकेे पर निगम तकनीकी यंत्रियों सहित कंपनी के ठेकेदार को भी दिए गए।
आयुक्त द्वारा निरीक्षण की कड़ी में सीवरेज योजना के सर्वोदय नगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन 22 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट तक जाने के मुख्य मार्ग को निर्मित करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने यहां पर कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए।
इस प्लांट पर निर्माण के पश्चात फिनिशिंग वर्क में कमी पाई जाने परी कंपनी को इसमें शीघ्र सुधार करने केे भी निर्देश जारी किए गए। आयुक्त द्वारा शहर की जलापूर्ति के मुख्य स्त्रोत क्षिप्रा बैराज सहित जल शुद्धिकरण संयत्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर इंटक वेल जलशुद्धिकरण संयंत्र के अधूरे कार्यो को पूर्ण कर फेंसिंग, पौधारोपण, सौंदर्यीकरण, पहुंच मार्ग आदि को भी करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को मौके पर दिए गए। आयुक्त के साथ निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, कंसलटेंट दीप अग्रवाल, सीवरेज योजना प्रतिनिधि प्रग्नेश, अल्पेश चौहान, उपयंत्री दिनेश चौहान उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply