देवास। आज के समय में पत्रकारिता करना कठिन कार्य हो गया है, किंतु फिर भी हमारे पत्रकार साथी अच्छे तालमेल व सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता कर देवास जिले के विकास में अहम भूमिका निभाते है। खास तौर पर देवास के पत्रकार सकारात्मक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते है। उक्त बात स्थानीय खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में आयोजित प्रेस क्लब पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकार के सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने कही।

उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता तु ना रुकेगा कभी, तु ना मूढ़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ बोलकर उपस्थित पत्रकारों में जोश भर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी व उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दिया। तत्पश्चात प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, सहसचिव अशोक पटेल तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष हिमांशु राठौड़ का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पिछले 5 दशक से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी का शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी अनिल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे देवास के पत्रकारों से पुराने संबंध है और यहां के पत्रकार हमेशा शहर हित में काम करते नजर आते है। जबकि पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में अनिल सिकरवार के 6 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन को हमेशा प्रेस क्लब व पत्रकारों का सहयोग मिलता रहा है और उम्मीद करते है कि आगे भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम को उज्जैन से आए वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार हमेशा तथ्यों के आधार पर ही समाचार का प्रकाशन करें, क्योंकि हमारे अखबार में छपी खबर काफी विश्वसनीय होती है। कई बार एक गलती के कारण समाज में पत्रकारिता बदनाम हो जाती है, इसीलिए तथ्यों को परखने के बाद ही खबरों का प्रकाशन करें। इस अवसर पर उप संचालक जनसंपर्क श्रवणसिंह भदौरिया, सीएसपी अनिलसिंह राठौड़ सहित प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारगण, पुलिस अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अमिताभ शुक्ला ने किया व आभार एहतेशाम कुरैशी ने माना।

